रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के गणित व सांख्यिकी विभाग द्वारा गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में गणित व सांख्यिकी शिक्षण व इसके सामाजिक अनुप्रयोग विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। अमेरिका के फोर्डहम विश्वविद्यालय में डीन एमरीटा व गणित विषय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ मौरा बी मॉस्ट वक्ता के तौर पर उपस्थित रहीं। उन्होंने अमेरिका में नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोणों पर विचार साझा करते हुए छात्रों की सफलता में इसे सहायक बताया। इस बात पर बल दिया कि कैसे गणित और सांख्यिकी सामाजिक न्याय और असमानता के मुद्दों को हल करने के लिए शक्तिशाली उपकरण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि गणित को केवल कार्यों के समूह के रूप में नहीं, बल्कि गंभीर रूप से सोचने और सामाजिक संरचनाओं में संभावित सांस्कृतिक पूर्वाग्रहों की पहचान करने के एक गतिशी...