बेगुसराय, नवम्बर 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के अधिकतर मध्य विद्यालयों में षष्ठ से अष्टम वर्ग तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए विषयवार शिक्षक नहीं हैं। कहीं संस्कृत विषय के हैं तो कहीं हिन्दी और सामाजिक विज्ञान के हैं। कहीं कहीं गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक हैं। गणित और विज्ञान विषय की पढ़ाई के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। इस विषय की पढ़ाई के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विधि अपनाई जा रही है। इसके लिए इस विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से दक्ष बनाया जा रहा है। पिछले दिनों प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है। इसमें प्रधानाध्यापक और गणित-विज्ञान विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। यहां प्रश्न उठता है कि जिस विद्यालय में गणित और विज्ञान के शिक्षक हैं, वहां तो इस विधि से पढ़ाई की जा रही है...