मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गणित एवं विज्ञान विषय शिक्षण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 8 की पाठ्य पुस्तक के पाठ आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिला स्तर पर इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास के निर्देशानुसार डायट रामबाग में गुरुवार को जिले के सभी प्रखंड से चयनित तकनीकी टीम के चार सदस्यों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक अभिषेक कुमार एवं अमितेश कुमार ने शिक्षकों को ट्रेनिंग दी कि किस तरह अलग-अलग चैप्टर को स्थानीयता से जोड़कर प्रोजेक्ट के रूप में बच्चों को बताना है। जिला टेक्निकल टीम के सदस्य केशव कुमार ने कहा कि शनिवार को पूरे जिले के सभी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय के गणित एवं विज्ञान विषय के नामित शिक...