मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- - देर से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश तो पुलिसकर्मियों से उलझे अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 16 केंद्रों पर रविवार को प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद के लिए परीक्षा हुई। इस परीक्षा में गणित और रिजनिंग के सवालों के कठिन स्तर से अभ्यर्थियों का पसीना छूट गया। करेंट अफेयर्स के सवाल भी आसान नहीं थे। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि कई सवाल को समझने में ही इतना समय लग गया कि जवाब लिख नहीं पाए। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा उनके लिए कठिन रही। दो घंटे की परीक्षा और उसमें भी निगेटिव मार्किंग। हालांकि कुछ केंद्रों से निकल रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि सवाल मिले-जुले स्तर के थे। इस परीक्षा के लिए 9:30 बजे तक केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी गई थी। कई केंद्र पर आठ बजे ही परीक्षार्थी पहुंच गए थे। हालांकि कई के...