दरभंगा, जुलाई 17 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। केंद्रीय चयन परिषद, पटना के तत्वावधान में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। शहरी क्षेत्र में 22 केंद्रों पर यह परीक्षा एकल पाली में मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक संचालित हुई। यह परीक्षा आगामी 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं तीन अगस्त को भी आयोजित होगी। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित एवं मेंटल एबिलिटी के कुछ सवालों ने परेशान किया। बाकी प्रश्न संतोषजनक रहे। परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित थे। गलत उत्तर के लिए नेगेटिक मार्किंग का प्रावधान नहीं था। एमएल एकेडमी केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी रंजीत कुमार, सुमन भास्कर ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्नों को हल करना कठिन रहा। अन्य विषय के प्रश्न ठीक-ठाक ही थ...