सीवान, जुलाई 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान अनुमंडल के 20 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। एक पाली में आयोजित परीक्षा मध्याहृन 12 बजे से अपराहृन 2 बजे चली। जिले में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों की आवंटित संख्या 9814 थी, लेकिन 2101 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। 7713 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। लिखित परीक्षा में गणित व करेंट अफेयर्स के सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाने का कार्य किया। अभ्यर्थियों के अनुसार, करंट अफेयर में कठिन सवाल पूछे गए थे। इधर, आयोग के निर्देशानुसार, परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से शुरू हो गया, वहीं, सुबह साढ़े 10 बजे के बाद परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों का प...