मुरादाबाद, जनवरी 9 -- राजकीय हाई स्कूल हुसैनपुर छिरावली में प्रभारी प्रधानाचार्य बबिता मेहरोत्रा की अध्यक्षता में गणित मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीके जोहरी उपस्थित रहे। बबिता मेहरोत्रा ने बताया कि विद्यालय स्तर पर विज्ञान और गणित के मेले आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और गणित के प्रति अभिरुचि पैदा करना तथा उनकी सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाना है। गणित प्रभारी लोकेश कुमार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा अनेक गणितीय मॉडल तैयार किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गौरव और रवि कुमार का पूर्ण सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...