बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पोखरिया स्थित कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल का परिसर रविवार को कुछ अलग ही रंग में डूबा हुआ था। आमतौर पर अंकों और सूत्रों से जुड़ा रहने वाला गणित रविार को उत्सव, कल्पना और आनंद का रूप धारण कर चुका था। अवसर था विद्यार्थियों द्वारा आयोजित मैथ्स मेला का। वर्गकक्षों से निकलकर गणित ने जब मॉडल, चार्ट, खेल और गतिविधियों का रूप लिया, तो हर चेहरे पर जिज्ञासा और मुस्कान तैरने लगी। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और बौद्धिक कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्य शर्मिला कुमारी ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि विकसित करना तथा सीखने को आनंदमय बनाना था। विद्यार्थियों की रचनात्मकता, तार्किक सोच और आत्मविश्वास सराहनीय रहा। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्...