गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थि महर्षि दयानंद विद्यापीठ में मंगलवार को गणितज्ञ डॉ. मधुसूदन गर्ग की जयंती पर स्मृति सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक कल्याण फाउंडेशन और वैज्ञानिक चर्चा समिति ने किया। इस दौरान डॉ. मधुसूदन गर्ग के गणित में योगदान और उनके प्रयासों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा सेठी ने की। वहीं, मुख्य वक्ता विनय चौहान ने गणित पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक बालेश्वर त्यागी, केके दीक्षित, नीरज त्यागी, जगदीश विज, डॉ. सुरेंद्र सुशील, संजीव जैन, डॉ. मधुसूदन गर्ग की पत्नी मंजू गर्ग, गणित प्रवक्ता गजेंद्र पाल, उप प्रधानाचार्य डॉ. आनंद शर्मा ने अपने विचार साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...