बागपत, सितम्बर 1 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में गणित प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों ने नवाचारी शिक्षण सामग्री व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का शुभारंभ डाइट के उप-प्रचार्य वरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रदर्शनी में उच्च प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों ने कक्षा 6 से 10 तक की गणितीय अवधारणाओं पर आधारित विभिन्न नवाचारी शिक्षण सामग्री (टी एलएम) और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में नेहरू इंटर कॉलेज, पिलाना के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह, डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिओम सिंह, मंजू सैनी (प्रवक्ता, गणित) शामिल थे। प्रतियोगिता में ममता अग्रवाल ने प्रथम, गगनप्रीत कौर ने द्वितीय और नीरू जैन तथा भावना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाय...