चाईबासा, नवम्बर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। रोट्रैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा द्वारा 33वीं पद्माबाई रूंगटा अंतर जिला गणित प्रतियोगिता 2025 का आयोजन रविवार को एम.एल. रूंगटा 2 हाई स्कूल चाईबासा में किया गया। 2477 छात्रों ने गणित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की क्षमता और उनकी गणित में रुचि की पहचान के लिए आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप जलाकर और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में उद्यमी सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट विकास दोदराजका ने भी...