बागपत, जनवरी 24 -- खेकड़ा। घिटोरा ग्राम स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित गणित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन करने वाले नमन ने साइकिल जीती। प्रतियोगिता में घिटौरा के ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, एसडीआर पब्लिक स्कूल और राजेश पायलट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिणामों में एसडीआर पब्लिक स्कूल के कक्षा आठ के छात्र नमन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के कक्षा आठ के छात्र दक्ष द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि एसडीआर पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरेंद्र, बलीचंद, धर्मेंद्र, संदी...