मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मदर टेरेसा विद्यापीठ के मणिका और मिठनपुरा दोनों ही शाखाओं में सोमवार को श्रीनिवास रामानुजन की जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने रामानुजन की याद में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया। साइंस फॉर सोसाइटी और मदर टेरेसा बाल भवन के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी भी हुई। इसमें सभी विषयों का अन्तिम परिणाम : गणितीय रुप में, पर लोगों ने विचार रखे। अध्यक्षता द्वारकानगर उच्च विद्यालय के अवकाशप्राप्त प्राचार्य महाशंकर प्रसाद ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. फुलगेन पूर्वे ने कहा कि गणित सभी विषयों का अन्तिम परिणाम है। विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार झा ने रामानुजन के संघर्ष और डॉक्टर हार्डी की विस्तृत चर्चा की। विद्यापीठ की प्राचार्य विनीता कुमारी ने कहा कि रामानुजन हमारी प्रेरणा...