देहरादून, दिसम्बर 22 -- पौड़ी। गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती के अवसर पर सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। गणित विचार संगोष्ठी में अक्षित रैमानी कक्षा 11 ने प्रथम, अवंतिका कक्षा 11 ने द्वितीय व अंश बलूनी कक्षा 11 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि गणित निबंध प्रतियोगिता में अवंतिका कक्षा 10 ने प्रथम, महक कक्षा 9 ने द्वितीय व नेहा कक्षा 9 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गणित शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने गणित के जादूगर और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन दर्शन पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2012 में रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया था। इसके बाद से हर वर्ष 22 दिसंबर का ...