औरंगाबाद, दिसम्बर 22 -- हसपुरा प्रखंड के हलीमचक गांव के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस हर्षोल्लास एवं शैक्षणिक उत्साह के साथ मनाया गया। हेडमास्टर रवि कुमार सिंह और शिक्षकों ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि विकसित करना तथा महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान से उन्हें अवगत कराना है। कहा कि गणित केवल अंकों और सूत्रों का विषय नहीं है, बल्कि यह जीवन में तार्किक सोच, समस्या-समाधान और सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है। उन्होंने बच्चों से गणित को डर के बजाय रुचि और आनंद के साथ सीखने की अपील की। इस दौरान बच्चों द्वारा स्वयं तैयार किए गए मैथ टीएलएम लर्निंग मैटेरियल में संख्या-पट्ट, ज्यामितीय आकृतियों क...