आरा, दिसम्बर 22 -- आरा,निज प्रतिनिधि। शहर समेत जिले भर के शैक्षणिक संस्थानों में गणितज्ञ रामानुजन की जयंती मनाई गयी। एसबी कॉलेज पीजी गणित विभाग की ओर से जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई गयी। मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गणित विभाग के एमके गिरी, आदित्य कुमार आनन्द और अमजद ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर यूजी और पीजी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रामानुजन गणित परिषद के अध्यक्ष सह गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना है। इस दौरान गीता कुमारी, उमेश कुमार राय, बेंकेटेश चौधरी, अनंत चौधरी, राधिका रमण सिंह, डीपी राय, अशोक कुमार तिवारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...