जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- छात्रों में गणित की व्यावहारिक समझ और वास्तविक जीवन में उसके प्रयोग की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) प्रति वर्ष आर्यभट्ट गणित चैलेंज (एजीसी) का आयोजन करता है। इस वर्ष भी यह दो चरणों में आयोजित होगा। परीक्षा में स्कूल स्तर पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि राष्ट्रीय स्तर हेतु प्रति विद्यालय 900 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। पहले चरण में स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता होगी। इस स्तर की परीक्षा स्कूलों द्वारा स्वयं आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रश्नपत्र सीबीएसई पोर्टल से उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा एक घंटे की होगी तथा केवल बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। इसके लिए कुल 40 अंक निर्धारित हैं। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 सितंबर से 30 सि...