देवरिया, अगस्त 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। छात्र- छात्राओं के लिए गणित विषय को रुचिकर बनाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। गणित विषय को गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के लिए शासन की ओर से शिक्षा विभाग को गणित किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे बच्चों का गणित विषय प्रति लगाव बढ़ेगा। जिले में संचालित 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए शासन से गणित किट उपलब्ध हुए हैं, जिन्हे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा संबंधित विद्यालय पर भेजवाए जा रहे हैं। जिले में 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, जिसमें 18 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को पढ़ाने लिए शासन से गणित किट प्राप्त हुए हैं। इस किट से कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले विषयों में सबसे मुश्किल लगने वाले विषय गणित को आसान बनाने का प्रयास किया जाएगा। यह किट कक्षा नौ से 12 वीं तक छात...