मोतिहारी, मार्च 12 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गणितीय विज्ञान सम्मेलन-2025 (आईसीएएमएस) संपन्न हो गया। यह सम्मेलन भारत और विदेश के गणितज्ञों, शोधकर्ताओं एवं शिक्षाविदों की भागीदारी का गवाह बना। आईसीएएमएस 2025 कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के संरक्षण और मार्गदर्शन में अकादमिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन भी देश व विदेश के कई प्रतिष्ठित प्रोफेसरों ने आधुनिक गणितीय अनुसंधान पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिए और प्रतिभागियों को समकालीन शोध विषयों से परिचित कराया। इनमें प्रो. ओम प्रकाश (आईआईटी पटना), प्रो. कुंदन कुमार (यूनिवर्सिटी ऑफ बर्गेन, नॉर्वे), प्रो. प्रेम प्रकाश पांडेय (आईआईएसईआर ओडिशा), डॉ. पी. सी. श्रीवास्तव (बीआईटी, मेसरा पटना कैंपस), प्रो. अरवि...