मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) की परीक्षा जिले में शनिवार को शुरू हो गई। पहली पाली में परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित के सवालों ने उन्हें काफी उलझाए रखा। शनिवार को 27 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। रविवार को 28 केंद्रों पर परीक्षा होगी। शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चली। पहली पाली की परीक्षा देकर निकले नोएडा के अमित कुमार ने बताया कि गाड़ी के सवालों ने काफी उलझा रखा था। वहीं बरेली के अवंतिका सिंह ने कहा कि जनरल के क्वेश्चन तो सही थे पर गणित काफी कठिन पूछा था। अमूमन प्री परीक्षा में इतने टफ सवाल नहीं पूछे जाते। इससे पहले केंद्रों पर काफी सख्ती और चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को अंदर जाने का मौका दिया गया। ये बनाए गए केंद्र पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, अंबिक...