मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी। पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए बुधवार को 13 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संचालित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे पर मिला जुला भाव दिख रहा था। कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर को बेहतर बताया, तो कई ने थोड़ा मुश्किल कहा। पिछले 18 जनवरी को हुई अवर निरीक्षक की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने करंट अफेयर्स के प्रश्नों का टफ बताया था। लेकिन इस बार करंट अफेयर्स के प्रश्नों को बेहतर बताया। जबकि गणित के प्रश्नों का जवाब देने में परेशानी हुई। परीक्षार्थी मीनू कुमारी ने बताया कि मैथ के निष्कर्स वाले प्रश्न कठिन थे। करंट अफेयर्स के प्रश्न ठीक थे...