कटिहार, मई 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 5 एवं 6 के छात्र-छात्राएं अपने-अपने टोला में आगामी 20 मई से आयोजित समर कैंप में गणित विषय की अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करेंगे। समग्र शिक्षा के डीपीओ रविन्द्र कुमार प्रकाश ने बताया कि इस समर कैंप में उन छात्रों को लाभ होगा जो गणित में अपेक्षाकृत कमजोर हैं और बुनियादी गणनाओं में सुधार चाहते हैं। डीपीओ ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के गणितीय कौशल को बेहतर करना, उनमें आत्मविश्वास जगाना और गणित के प्रति उनके डर को कम करना है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से समुदाय आधारित शिक्षण मॉडल पर आधारित है, जो बच्चों को एक सहज और रोचक वातावरण में गणित सीखने का अवसर प्रदान करेगा। कैंप के संचालन में शिक्षित युवक-युवतियां, इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉले...