सीतामढ़ी, मई 31 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के दो केन्द्रों एसआरके गोयनका कॉलेज व आरएसएस साइंस कॉलेज केन्द्र पर दूसरे दिन शुक्रवार को कड़ी चौकसी के बीच बीआए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय खंड की स्पेशल परीक्षा जारी रही। शुक्रवार को प्रथम पाली में ग्रुप सी के तहत निर्धारित विषयों इतिहास, भोजपुरी, जंतु विज्ञान, गणित व मैथिली की परीक्षा हुई। वहीं द्वितीय पाली में ग्रुप डी के तहत निर्धारित विषयों समाज शास्त्र, एआईसी एंड सी, वनस्पति विज्ञान, मनोविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी व फिलॉस्फी की परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हुई। गणित के घुमावदार सवालों से परीक्षार्थी परेशान रहे। गोयनका कॉलेज केन्द्र पर परीक्षा देकर बाहर आये परीक्षार्थी सरोज कुमार, सीमा शर्मा, डैजी कुमारी, मनोज कुमार आदि ने बताया कि गणित की परीक्षा में सवाल उलझे हुए घुमावदा...