रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय गणित सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों तथा झारखंड के विभिन्न जिलों से आए गणित शिक्षक, प्रशिक्षणार्थी और विषय विशेषज्ञ शामिल हुए। प्रतिभागियों ने शिक्षण की नई तकनीक, शोध एवं नवाचारों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जेसीईआरटी के निदेशक विष्णुपाल पांडेय की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कहा कि गणित शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों को आधुनिक तकनीक और शोध आधारित शिक्षण पद्धतियों को अपनाना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...