गुड़गांव, फरवरी 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परीक्षण परिषद (एससीईआरटी) गुरुग्राम के विज्ञान भवन में गणित के उत्तर क्षेत्रीय सम्मेलन दूसरे दिन प्रभावी गणित शिक्षण के चिंतन-मनन पर केंद्रित रहा। अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय व इंडियन मैथेमैटिकल सोसाइटी चेन्नई के प्रो आर. रामानुजन के गणित कक्षा में समस्या प्रस्तुतिकरण पर व्याख्यान की। उन्होंने कहा कि गणित का सही प्रश्न वह होता है जो विद्यार्थी के मष्तिष्क में जिज्ञासा पैदा करें। शिक्षक की नई विधि खोजने के लिए प्रेरित करें। सत्रों में आठ शोध पत्र और 10 पोस्टर पेपर प्रस्तुत किए: पहले सत्र की अध्यक्षता आईआईटी जोधपुर के गणित विभाग के प्रो विवेक विजय ने की। टीआईएसएस मुंबई के प्रोफेसर रूचि कुमार व शिव नादर विश्वविद्यालय के प्रो सत्यनारायण रेड्डी की अध्यक्षता के दो समा...