आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षक स्नातक श्रेणी की परीक्षा शनिवार को आठ केंद्रों पर दो पालियों में सकुशल संपन्न हो गई। गणित, जीएस के साथ हिंदी व्याकरण के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। पहली पाली में गणित के प्रश्न काफी कठिन थे। दूसरी पाली में हिंदी, जीके और संस्कृत के प्रश्नों ने भी अभ्यर्थियों को परेशान किया। पहली पाली की परीक्षा में 150 प्रश्नों में 120 गणित और 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान के थे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक थे। माइनस मार्किंग में गलत उत्तर पर एक प्रश्न में एक तिहाई अंक कट जाएगा। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में हिंदी और जीएस के पेपर में कुछ प्रश्न बाहरी आने से अभ्यर्थी परेशान रहे। व्याकरण और साहित्य के प्रश्न भी काफी कठिन थे। अभ्यर्थी रूशाली ने बताया कि गणित में डिफरेंशिएशन और इंटी...