पटना, नवम्बर 18 -- गणित में श्रीनिवास रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा और विज्ञान में सर सीवी रमण प्रतिमा खोज परीक्षा के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन होगा। कक्षा छह से 12 तक की छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए पात्र हैं। प्रतिभा खोज परीक्षा 29 नवंबर से एक दिसंबर तक होगी। इस संबंध में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सूचना जारी की है। राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 के मौके पर कक्षा छठी से बारहवीं के प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन की शुरुआत 18 नवंबर (मंगलवार) से हुई है। 28 नवंबर को ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी, डेमो लिंक और परीक्षा लिंक आदि बीसीएसटी (बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड...