गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल आयोजित हुई। इस दौरान किसी जगह से न ही कोई नकल की सूचना मिली और न ही पेपर लीक होने की अफवाह उड़ी। प्रशासन ने चुस्त व्यवस्था करके पहले दिन दो पालियों में परीक्षा बिना किसी अव्यवस्था के कराकर आधी जंग जीत ली है। प्रशासन की मुश्तैदी से परीक्षा छूटने के बाद जाम की भी कोई खास समस्या नहीं रही। अब रविवार को दूसरे दिन होने वाली पीईटी में प्रशासन की एक बार फिर परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी राज करन नैयर ने कई सेंटरों का भ्रमण कर जायजा लिए। परीक्षा शनिवार और रविवार दोनों दिन दो पालि...