बिहारशरीफ, मार्च 8 -- गणित ओलम्पियाड में संदीप व इंद्रसेन ने मारी बाजी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत बिंद हाई स्कूल में हुई प्रतियोगिता, 112 प्रतिभागी हुए शामिल फोटो : बिंद स्कूल : बिंद हाई स्कूल में शुक्रवार को ओलम्यिाड में शामिल छात्र। बिंद, निज संवाददाता। प्रखंड के बिंद हाई स्कूल में शुक्रवार को गणित, चित्रकला व क्विज ओलम्पियाड प्रतियोगिता हुई। गणित में बिशुनपुर स्कूल के संदीप कुमार व बिंद मध्य विद्यालय के इंद्रसेन कुमार ने बाजी मारी। चित्रकला प्रतियोगिता में बिंद मध्य विद्यालय के शिवम कुमार व बिशुनपुर स्कूल की सोहानी कुमारी और क्विज प्रतियोगिता में बिशुनपुर स्कूल के अजीत कुमार व रवि कुमार अलग अलग वर्ग में अव्वल रहे। इन विजेताओं को स्कूल में सम्मानित किया गया। शिक्षक रविकांत गुप्ता ने बताया कि ये सफल छात्र बिहार दिवस मौके पर...