जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉयट के तत्वावधान में गुरुवार को जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जिले के सभी 22 विकास खंडों से चयनित कुल 220 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक विकास खंड से 10-10 मेधावी विद्यार्थी शामिल हुए। संचालन डायट के उप शिक्षा निदेशक तथा प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया। उन्होंने कहा कि गणित ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि जागृत करना, तार्किक सोच विकसित करना तथा समस्या समाधान की क्षमता को बढ़ाना है। परीक्षा में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नपत्र में तर्कशक्ति, विश्लेषणात्मक सोच और उच्च स्तरीय चिंतन आधारित प्रश्न शामिल किए गए। यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर और ब्लॉ...