उन्नाव, नवम्बर 1 -- उन्नाव। तीन चरणों में होने वाली गणित ओलंपियाड परीक्षा का पहला चरण शनिवार को पूरा किया गया। नगर और 17 ब्लॉक के स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ परीक्षा में अपनी गणितीय कौशल दिखाया। इसके बाद छात्र ब्लॉक और फिर जिला स्तर पर अपनी योग्यता का परिचय देंगे। इस परीक्षा के बाद यहां से चयनित प्रत्येक ब्लाक से दो बच्चों की बीआरसी स्तरीय परीक्षा चार नवंबर को करवाई जाएगी। इसके बाद ब्लाक से चयनित बच्चों को 11 नवंबर को जिले स्तर पर गणित ओलंपियाड में प्रतिभाग करना होगा। वहीं शनिवार को ओलंपियाड के दौरान बीएसए अमिता सिंह, मुख्यालय व नगर शिक्षाधिकारी संजय यादव आदि ने ब्लाकों में जाकर कस्तूरबा सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। मुख्यालय बीईओ ने नगर क्षेत्र में सिविल लाइन, पुलिस लाइन, किला आदि के अलावा सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के ...