गंगापार, सितम्बर 24 -- विकासखंड करछना के बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी वरूण कुमार मिश्र के नेतृत्व में आयोजित इस परीक्षा में परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा की निगरानी में सुधीर मिश्र एवं आशुतोष पाण्डेय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में एआरपी गणित आशुतोष कुमार मिश्र, विजय कुमार मिश्र, जितेन्द्र नाथ दुबे, प्रदीप कुमार, त्रिवेणी शंकर श्रीवास्तव तथा अनुराग कटियार का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...