मऊ, अक्टूबर 1 -- मधुबन। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल मधुबन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक स्तरीय गणित ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा को मिशन शक्ति टीम ने सम्मानित किया। विगत 26 सितंबर को हुए ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड परीक्षा में अहिरौली निवासी कक्षा आठ की छात्रा नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया था। सम्मानित करने वालों में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रागिनी वर्मा, एंटी रोमियो प्रभारी हरेंद्र साहनी समेत पूरी पुलिस टीम शामिल रही। एआरपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के 47 विद्यालयों के 94 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इनमें नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मेहनत को नई पहचान दी है। वहीं नेहा ने अपनी सफलता का श्रे...