सिद्धार्थ, अक्टूबर 5 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज बीआरसी स्थित जूनियर विद्यालय प्रथम सहित क्षेत्र के अन्य जूनियर विद्यालयों में गणित ओलंपियाड परीक्षा हुई। इसमें कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की गणित संबंधी दक्षता परखी गई। प्रतियोगिताओं के प्रश्नपत्र में 30 सवाल थे, जिसमें 20 बहुविकल्पीय व 10 व्यक्तिनिष्ठ सवालों के जवाब देने थे। परीक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोखरा काजी, कंपोजिट विद्यालय वासा दरगाह, जूनियर विद्यालय हल्लौर, जूनियर विद्यालय जखौली आदि में हुई। बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 80 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा छह, सात और आठ में अध्ययनरत बच्चों ने अपने विद्यालय पर परीक्षा में प्रतिभाग किया है। इस परीक्षा का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार गणित की अवधारणाओ...