प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को आयोजित गणित ओलंपियाड में जिले के 24 ब्लॉकों के विद्यालयों से चयनित 240 बच्चों ने हिस्सा लिया। विद्यालय और ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता में 10-10 मेधावी बच्चों का चयन कर जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि गणितीय ओलंपियाड केवल परीक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की तार्किक सोच, सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को परखने का अवसर है। आयोजन में अखिलेश सिंह, विपिन सिंह, डॉ. कुलभूषण मौर्य, वर्तिका कुशवाहा, डॉ. प्रसून सिंह, विपिन कुमार, डॉ. अंबालिका मिश्रा, वीरभद्र प्रताप, डॉ. राजेश पांडेय एवं निधि मिश्रा ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...