कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय स्तर से चयनित 59 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें जिला स्तर के लिए 10 बच्चों का चयन किया गया। परीक्षा के बाद मूल्यांकन का कार्य सुशील दुबे, अच्युत त्रिपाठी, अर्चना चतुर्वेदी, राजेश गौतम और योगेश यादव द्वारा किया गया। रामखेड़ा के अंशूल और नंदलालपुर की आस्था ने 30-30 अंक हासिल कर सभी को प्रभावित किया। आयोजन में डायट प्रवक्ता अनुज दुबे, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी, एआरपी अच्युत त्रिपाठी, अर्चना दुबे, सुशील दुबे, राजेश गौतम और योगेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अरविंद चौहान, अनूप मिश्रा, विनोद मिश्रा, राजेश पाठक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...