प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड मानधाता के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह में शुक्रवार को आयोजित गणित ओलम्पियाड में आर्य, नंदिनी और रुखसार बानो टॉपर रहे। शनिवार को परिणाम घोषित किए जाने के बाद मेधावियों को बीईओ प्रभाकर यादव ने टेबल देकर सम्मानित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह में शुक्रवार को गणित ओलंपियाड परीक्षा संपन्न हुई। शनिवार को विद्यालय स्तरीय गणित ओलंपियाड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें कक्षा छह में रुखसार बानो, कक्षा सात में नंदिनी पाल और कक्षा आठ में आर्यन मौर्य प्रथम टॉपर रहे। प्रधानाध्यापक मो. फरहीन ने सभी बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित किया और बच्चों को टेबल दिया गया। परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य था, जिसमें कक्षा सात की नंदिनी पाल ने 90 फीसदी, ...