मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किसान कॉलेज में गुरुवार को गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर आनेवाले करीब एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इनमें सलोनी प्रिया, सुदीक्षा कुमारी, प्रियदर्शिनी कुमारी, आदर्श कुमार, अनूप कुमार, आर्यन राज आदि शामिल है। इससे पहले प्रमुख राधिका देवी और बीइओ वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य उपेंद्र प्रसाद, शिक्षक सुनील कुमार, अभय कुमार सिंह, प्रभात कुमार और संजय ठाकुर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...