गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम। प्रदेश के राजकीय स्कूलों में गणित ओलंपियाड की तैयारी कराने के लिए गुरुग्राम में शुक्रवार से शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के सभागार में प्रदेश के गणित-विज्ञान के 50 शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को उन्नत गणितीय अवधारणाओं, समस्या समाधान तकनीकों और तर्कशक्ति विकसित करने के बारे में बताया गया। पूणे-फरीदाबा से विषय विशेषज्ञों की ओर से शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वह स्कूलों में छात्रों का प्रभावी मार्गदर्शन कर सकें। कार्यक्रम के तहत गणितीय तर्क और समस्या समाधान पर विशेष कार्यशालाएं,अनुभवी शिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रश्नपत्रों का अभ्यास, ऑन...