रिषिकेष, मई 27 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में मंगलवार को गणित विभाग ने विशेष शैक्षिक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। वक्ताओं ने गणित को केवल विषय न मानकर जीवन का परिप्रेक्ष्य मानने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गणित केवल एक विषय नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक अभिन्न अंग है। गणित हमें तार्किक तर्क और समस्या समाधान कौशल विकसित करने में मदद करता है। मंगलवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को गणित की गहराइयों, प्रकृति में छिपे अनुपातों, कलात्मक अभिव्यक्तियों और जीवन के गणितीय संरचना से रूबरू कराया। बताया गया कि गणित केवल सिद्धांतों की श्रृंखला नहीं, अपितु जीवन का सौंदर्यशास्त्र और विवेक का विज्ञान है। विभागाध्यक्ष, गणित विभाग, एसजीआरआर पीजी कॉलेज, देहरादून प्रो. संजय कुमार पाडलिया ने अपन...