सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- सीतामढ़ी। जिले के 67 केन्द्रों पर दूसरे दिन मंगलवार को शांतिपूर्वक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों पाली में गणित विषय की परीक्षा आयोजित हुई। विभिन्न केन्द्रों पर 966 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। मंगलवार को दोनों पाली में कुल निर्धारित 47,069 परीक्षार्थियों की जगह 46,103 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थी गणितीय समीकरण हल करने में उलझे रहे। डीईओ प्रमोद कुमार साहु व जिला परीक्षा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सह माध्यमिक शिक्षा डीपीओ रिशु राज सिंह ने बताया कि केन्द्रों से प्राप्त दैनिक खैरियत रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 23,445 परीक्षार्थियों में 23,002 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में निर्धारित 23,624 परीक्षार्थियों में 23,101 परीक्षार्थी शामिल हुए। मंगलवार को संचालित गणित की परीक्षा मे...