गोरखपुर, अप्रैल 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में हीरक जयंती वर्ष के तहत 'चरम घटनाओं के लिए संख्यात्मक मौसम पूर्वानुमान मॉडल का उपयोग करके गणितीय मॉडलिंग विषय पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) के गणित विभाग में सहायक आचार्य डॉ. कुंवर सत्य सिंह ने गणितीय मॉडलों की सहायता से मौसम की घटनाओं, विशेषकर चक्रवातों और भारी वर्षा जैसी स्थितियों का पूर्वानुमान लगाने की जटिल प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि डेटा कलेक्शन के आधार पर विकसित किए गए मॉडल पूर्वानुमानों की सटीकता को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। मौसम और जलवायु दो भिन्न अवधारणाएं हैं और गणितीय मॉडलिंग इन दोनों को समझने में कैसे सहायक है। गणितीय मॉडल से ...