कानपुर, दिसम्बर 14 -- प्रदूषण को कम करने के लिए गणितीय मॉडल को अपनाया जा सकता है। इसकी मदद से सड़क और हाईवे निर्माण के दौरान वाहनों की अनुमानित संख्या और प्रदूषण उत्सर्जन का आकलन कर उचित उपाय किए जा सकते हैं। हरे पौधों को लगाकर पर्यावरण नियंत्रण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। यह जानकारी बीएचयू के प्रो. अरविंद कुमार मिश्र ने अपने गणितीय मॉडल का प्रदर्शन करते हुए दी। डीएवी कॉलेज में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गणित सम्मेलन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि व छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह सम्मेलन गणित की छात्र-छात्राओं के लिए शोध के नए आयाम खोलेगा। दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गणित सम्मेलन के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में अमेरिका के लोयोला विश्वविद्यालय की प्...