कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर। डीएवी कॉलेज में गणित मॉडलिंग विषय पर शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठकने गणित के आधुनिक परिवेश में प्रयोग पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रितब्रता विश्वास ने ब्लैक होल थर्मोडायनमिक्स में नई गणितीय मॉडल की विशेषताएं बताईं।कान्फ्रेस में प्रोफेसर एन बैरागी ने पारिस्थितिक असंतुलन क्रियाविधि में नई संभावनाओं पर चर्चा की। प्रोफेसर रेखा बाली ने कोशिका ऊत्तक विनिमय के गणितीय मॉडल को सरलतम रूप में बताया। ऑनलाइन प्रोफेसर मोहम्मद सैफुल आलम और प्रोफेसर पुनीत राना ने नैनो तरल पदार्थ में उष्मीय परिवहन के लिए गणितीय मॉडलिंग और एआई के परिप्रेक्ष्य में नई संभावनाओं पर चर्चा की।कॉन्फ्रेंस में सचिव कुमकुम स्वरूप और गौरवेंद्र...