बिजनौर, दिसम्बर 22 -- धामपुर। प्रियंका मॉडर्न स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के लगभग 3500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि और तार्किक सोच को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने गणित विषय के मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीनिवास रामानुजन के योगदान पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित विषय छात्रों में तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता और समस्या समाधान कौशल को विकसित करता है, जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सहायक सिद्ध होता है। ...