गढ़वा, दिसम्बर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर चेतना में सोमवार को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत रूपेश कुमार गुप्ता और प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने रामानुजन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर किया। वहीं गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। मौके पर तीसरी कक्षा से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच गणित रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसमें तृतीय कक्षा के अद्विक सिंह प्रथम, किसु कुमार द्वितीय, शांतनु चौबे तृतीय प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ में आर्यन राज प्रथम स्थान, शिवम राज द्वितीय व अनिशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और पांचवीं कक्षा में सुप्रिया कुमारी प्रथम स्थान, स्वेच्छा कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त क...