हल्द्वानी, जून 4 -- हल्द्वानी। जिले के सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं के छात्रों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसी महत्वपूर्ण विषयों की पुस्तकों का इंतजार है। जिसका असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ने की संभावना है। जिले के आठ ब्लॉकों में 9 लाख से अधिक पुस्तकों की आपूर्ति होनी थी, जिनमें से साढ़े सात लाख किताबें आ चुकी हैं और छह लाख से अधिक का वितरण हो चुका है। हालांकि, 12वीं की गणित और विज्ञान की किताबें और 11वीं की अंग्रेजी की पुस्तकें अभी तक स्कूलों तक नहीं पहुंची हैं। शिक्षकों का कहना है कि जिन स्कूलों में अभी अवकाश नहीं हुए हैं। वहां पर बिना किताबों के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करना मुश्किल हो रहा है। अभिभावकों ने भी इस देरी पर नाराजगी जताई है और शिक्षा विभाग से जल्द स्कूलों में पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की। प्रभारी मुख्य शिक्षा...