मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के 15 केंद्रों पर बिहार सरकार की सिपाही भर्ती परीक्षा एक ही पाली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की भीड़, केंद्रों की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी। डीएम आनंद वर्मा स्वयं इस परीक्षा पर लगातार नजर बनाये हुए थे। एसडीएम चंदन कुमार झा, एसडीपीओ सभी केंद्रों की निगरानी करते दिखे। वहीं सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की थी। सीसीटीवी से निगरानी, मोबाइल जैमर और उड़न दस्तों की तैनाती भी की गई थी। डीएम ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। जिला प्रशासन पूरी सजगता से आगे की प्रक्रिया में भी निगरानी रखेगा। डीईओ क...