नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- आज यानी कि 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व है। हर साल इसे भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। साथ ही आज गणपति बप्पा के विसर्जन का भी दिन है। दस दिन तक बप्पा की सेवा-सत्कार करने के बाद उनकी विदाई करने में आंखें नम हो ही जाती है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश को परम पूज्य भगवान कहा जाता है। ऐसे में गणेश चतुर्थी की तरह ही विसर्जन की पूजा में भी कोई कमी नहीं होनी चाहिए। वहीं अब वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज ने गणपति विसर्जन को लेकर कुछ ऐसे नियम बताए हैं जिसका पालन किया जाना जरूरी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि बप्पा की विदाई कैसे नहीं करनी चाहिए।ऐसे ना करें भगवान का अपमान अमूनन ऐसा देखा जाता है कि गणपति विसर्जन के दौरान नदियों, घाटों और तालाब में भगवान की मूर्ति यहां वहां पड़ी रहती है। अपन...