हरिद्वार, सितम्बर 6 -- गणपति विसर्जन महोत्सव के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गई। आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्गानगर, भूपतवाला निवासी अभिषेक मेहता ने पुलिस को बताया कि चार सितंबर की रात करीब 11 बजे वह अपने मोहल्ले के लोगों के साथ गणपति विसर्जन जुलूस में शामिल था। करपात्री चौक पर श्याम राजपूत कार्यक्रम देख रहा था, तभी बाहर से आए जतिन उर्फ सुजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोईना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष और तुषार ने श्याम राजपूत से विवाद कर मारपीट शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...